सार

कोहली का यह पांचवां टी20 वर्ल्ड कप है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले तक कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 23 मैचों में 89.90 की औसत और 132.04 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।





विस्तार

टी20 वर्ल्ड में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला जारी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में एक बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। इस मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनकी नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

दरअसल, कोहली का यह पांचवां टी20 वर्ल्ड कप है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले तक कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 23 मैचों में 89.90 की औसत और 132.04 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है। विराट उनका रिकॉर्ड इस बार तोड़ सकते हैं। जयवर्धने ने टूर्नामेंट में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। कोहली अब जयवर्धने से 27 रन पीछे हैं। 27 रन बनाते ही कोहली जयवर्धने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और 28 रन बनाते ही वह इससे आगे निकल जाएंगे।